जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण

122

ठंड को देखते हुए बस अड्डे पर अस्थायी रैन-बसेरा बनाने का दिया निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भिनगा में परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बस अड्डे पर भी अस्थायी रैन-बसेरा बनाया जाए, जिससे आने-जाने वाले लोगों एवं सड़क पर घूम रहे निराश्रित लोगों को ठंड से बचाया जा सके और उन्हें सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया रैन बसेरे में अलाव की भी मुकम्मल व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रखी जाए।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।