एस.एस.बी एवं नेपाल ए.पी.एफ़. के बीच समन्वय बैठक

85

श्रावस्ती।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ए’ समवाय भैसाईनाका में निरीक्षक /सामान्य- जिया लाल एवं APF नेपाल के उप निरीक्षक – डामर पौडेल (APF 42वीं वाहिनी) के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।
इस समन्वय बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल APF दोनों पक्षों के बीच जंगली जीव जंतुओं की सुरक्षा एवं अवैध तस्करी, सीमा पर अवैध नशीले पदार्थ, अवैध आवाजाही, लकड़ियों की तस्करी, सीमा पर अतिक्रमण रोकने व सीमा सुरक्षा, सीमा स्तंभों की सुरक्षा, दोनों बलो के बीच समय-समय पर संयुक्त गश्त करने व मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच खेलने पर चर्चा की गई ।इस दौरान ‘ए’ समवाय प्रभारी निरीक्षक जियालाल, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, आरक्षी नील मणि, और APF नेपाल से उप निरीक्षक – डामर पौडेल आरक्षी मुकेश बी. एम. उपस्थित रहे ।