जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

78

जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को लगायी कड़ी फटकार, कारण बताओ नोटिस जारी

एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का दिया निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस दौरान यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह-नवम्बर, 2024 में जनपद श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्याे की संयुक्त रैंक 50 है। माह-नवम्बर, 2024 में जनपद श्रावस्ती को कुल 74 कार्यक्रमों में से 53 कार्यकमों में ए$ व ए श्रेणी, 0 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 05 कार्यकमो में सी श्रेणी, 01 कार्यकमो में डी श्रेणी, 05 कार्यक्रमों में ई श्रेणी एवं 10 कार्यक्रमों में छ। प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, कृषि, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, पिछडा वर्ग कल्याण, मत्स्य, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, सहकारिता विभागो के कार्यक्रमो में ए$ एवं ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।
इसके अतिरिक्त ऊर्जा, ग्राम्य विकास, नियोजन, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, प्राथमिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यक्रमों में श्रेणी यथा-सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुये हैं। जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत, पर्यटन सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं यूनियन बैंक के डिविजनल मैनेजर को योजनाओं में खराब प्रगति पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जिन विभागों में डाटा फीडिंग में तकनीकी समस्या आ रही है, उन विभागीय नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जाए। जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पुनः अगले माह के अन्त में जारी होगी। इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की लम्बित शिकायतों को जरूर दूर कर दें, ताकि आने वाली माह की रैंकिंग में जिले को बेहतर स्थान मिल सके।
इसके अलावा माह नवम्बर, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में दूध मूल्य भुगतान की स्थिति में टॉप-3, 5वां राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत में टॉप-5 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)- फेज 2 में टॉप-3, ओ०डी०ओ०पी० वित्त पोषण योजना में टॉप-3 है। माह नवम्बर, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में डे एन आर एल एम बैंक क्रेडिट लिंकेज (ग्राम्य विकास), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व निर्माण कार्य (सी०एम०आई०एस०) में अन्तिम 5 जनपदों में है।
बैठक में एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान ही जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सी0एन0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0, यू0पी0आर0एन0एस0एस0 सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्याे में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। इसके अलावा जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उनके अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिसमें परियोजना प्रबन्धक यू0पी0आर0एन0एन0, अधिशासी अभियंता सेतु निगम, परियोजना प्रबन्धक सी0 एण्ड डी0एस0, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग(इंडो-नेपाल), अधिशासी अभियंता बाढ़, अधिशासी अभियंता सी0एल0डी0एफ0 को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। वहीं अधिशासी अभियंता नगरीय(जल निगम), परियोजना प्रबन्धक यू0पी0पी0सी0एल0-22 बहराइच एवं अधिशासी अभियंता उ0प्र0 आवास विकास परिषद को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।