मनरेगा कार्य पर गए 82 मजदूर अचानक गायब जिम्मेदारों में मचा हड़कंप..पोखरभिंडा में 17 हिन्दू मनरेगा मजदूरों को भी भेजा गया नमाज पढ़ने?

3142

सवालो के घेरे में ग्राम प्रधान के कारनामे,गरीबो के हक पर डाका

महराजगंज। जनपद के सिसवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पोखरभिंडा में अचानक 82 मजदूर मनरेगा कार्यस्थल से गायब हो गये।जिसकी भनक किसी को भी नही लगी। बताते चले कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा जो गरीबों को रोजगार देने की गारंटी योजना हैं जिसके दम पर गरीबो के घरों में शाम का चूल्हा जलता हैं। ऐसे गरीबों के पेट पर लात मारकर जिम्मेदार अपनी लग्जरी जिंदगी जीने में मसगुल हैं। ताजा मामला ग्राम सभा पोखरभिंडा का हैं जहां मनरेगा के तहत दिग्विजयनाथ के खेत से खेखड़ा नाला तक कच्चा नाला पर सफाई कार्य एक हप्ता पूर्व समाप्त हो चुका हैं इसके बावजूद रोजाना लगभग 55 मजदूरों की फर्जी हाजिरी NMMS पोर्टल पर रोजगार सेवक द्वारा लगाया जा रहा हैं।जो सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा हैं।वही दूसरा मामला क्षेत्र पंचायत निधि का हैं जो पोखरभिंडा में बाढ़ नियंत्रण जल निकासी हेतु ट्रांसफार्मर के पास 3MT स्पेन RCC पुलिया निर्माण कार्य के नाम पर धड़ल्ले से 8 दिसम्बर 2024 से रोजाना लगभग 27 मजदूरों की NMMS के माध्यम से फर्जी हाजिरी लगाकर गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा हैं। जो मौके पर पुलिया निर्माण दो वर्ष पूर्व हो चुका हैं।

RCC पुलिया निर्माण का क्या हैं हकीकत

ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग नौ लाख छियासी हजार दो सौ इक्कतीस रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण 18 नवम्बर 2022 को कार्य पूर्ण करा दिया गया हैं।उसके बावजूद दो वर्ष बाद पुनःउसी पुलिया निर्माण के नाम पर विगत 8 दिसम्बर से रोजाना 27 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का घोटाला करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

रोजगार सेवक रंजू गुप्ता ने क्या कहा
रोजगार सेवक रंजू गुप्ता ने बताया कि मैं गोरखपुर में हूँ ग्राम प्रधान के लड़के को अपनी आईडी देकर आयी हूँ उन्ही के द्वारा हाजिरी लगाई जा रही हैं।मजदूरों की संख्या कितनी हैं अभी पूछकर बताती हूँ उसके बाद से नही तो संख्या बताई गई और न ही हमारे संवाददाता का रोजगार सेवक द्वारा फोन रिसीब किया गया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य मनौउवर ने किया मामले का भंडाफोड़

क्षेत्र पंचायत सदस्य मनौउवर ने हमारे संवाददाता से बताया कि सभी मनरेगा मजदूर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हैं लेकिन वह भूल गए कि उन मजदूरों में 17 मजदूर हिन्दू हैं।क्या हिंदुओं को भी क्षेत्र पंचायत सदस्य मनौउवर ने नमाज पढ़ने मस्जिद भेज दिया था।बाद में मनौउवर के जुबान से हकीकत निकल ही गया उन्होंने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में कर दिया गया हैं भुगतान किसी कारण रुका हुआ हैं उसी भुगतान के लिए हाजिरी लगायी जा रही हैं।

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सौरभ चौधरी ने कहा मामले की जाँच होगी।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सौरभ चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।अब देखना होगा कि अधिकारी केवल जांच करते हैं कि कुछ कार्यवाही भी होगा.