पोषण समिति की बैठक में CDPO घुघुली और निचलौल के प्रगति कम होने पर नाराज हुए जिलाधिकारी*

421

महराजगंज 20 दिसम्बर 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नवाचार, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन की अद्यतन स्थिति, मरम्मत हेतु चिन्हित आगनबाडी केन्द्रों भी प्रगति, प्लाण्ट के द्वारा पोषाहार वितरण की स्थिति, NRC में सन्दर्भित बच्चों के भर्ती की स्थिति एवं मोबाइल वेरिफिकेशन व आधार वेरिफिकेशन की विन्दुवार समीक्षा की।

*जिलाधिकारी ने चिक्की के गुडवत्ता पर भी दिया ध्यान*

जिलाधिकारी ने बच्चों में वितरित की जाने वाले चिक्की के बावत जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि चिक्की बनाने वाले के साथ एकरारनामा कराएं ताकि किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि चिक्की के गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न करे, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य साम‌ग्री मिले। जिलाधिकारी ने CDPO घुघुली एवं निचलौल की प्रगति कम होने पर निर्देशित किया कि इसमें बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने सभी CDPO को निर्देशित किया कि वे स्वयं एवं सुपरवाइजरों को नियमित जांच हेतु निर्देशित करें। अगली बैठक में सभी CDPO को निर्देशित किया कि होमविजिट के प्रगति बढ़ाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पी0डी0 रामदरश चौधारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ, डीएसओ सहित संबंधित CDPO उपस्थित रहे।