’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत विशेष कैम्पों का किया जा रहा आयोजन-जिलाधिकारी

310

अबतक कुल 42 कैम्प लगाकर 153 जनशिकायतों एवं 844 सर्विस डिलीवरी आवेदनों का किया गया निस्तारण

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार एवं उ०प्र० शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अर्न्तगत जनपद में 19 से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर जनशिकायतों के निराकरण हेतु विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष कैम्पों के माध्यम से प्राप्त, भारत सरकार के केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली, आईजीआरएस आदि माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। उक्त के साथ ही आम जनमानस को शासकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से सर्विस डिलीवरी यथा आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के अर्न्तगत जन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित होने वाले कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।जिलाधिकारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद के तहसील एवं पंचायत स्तर पर 19-12-2024 तक कुल 42 कैम्प लगाये गये, जिसमें कुल 153 जनशिकायतों एवं कुल 844 सर्विस डिलीवरी के आवेदनों का निस्तारण किया गया।