नाम बदल कर शिकारगढ़ में बनाया था आशियाना

महराजगंज: किसी ने सच ही कहा था कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। एक बार फिर से यह कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। गोंडा जिले के थाना इथियाथोक अंतर्गत ग्राम भवानियापुर निवासी मोहम्मद फारूकख उर्फ तित्तिर जिसने अपनी बहू को पहले जहर दिया फिर साक्ष्य छुपाने के लिए उसको मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया। विवाहिता के परिजनों के द्वारा काफी प्रयास के बाद थाना इथियाथोक में उक्त फारूक एवं उसकी पत्नी बेटे सद्दाम के विरुद्ध मुकदमा संख्या 175/ 2011 अंतर्गत धाराओं में 304 B जिसे उक्त फारूक जो झाड़ फूंक का काम भी करता था। मुकदमा दर्ज होने के उपरोक्त फरार हो गया ।परंतु पत्नी और बेटे की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा चुकी है। और उनका ट्रायल भी जनपद न्यायालय द्वारा हो चुका है। परंतु फारूक उर्फ तित्तिर जो मुस्लिम वर्ग में (हजामत)जाति का है अपना ठिकाना बदल कर महराजगंज जिले में ग्राम जगदौर टोला शिकारगढ़ में अपना नाम एवं जाति बदलकर रहने लगा। यहां उसने अपना नाम फारूख खान बाबा के नाम से झाड़ फूंक तन्त्र मंत्र करने लगा। उधर न्यायालय द्वारा उसके उपर 82,83,IPC की कार्यवाही भी करते हुए पुलिस द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित करते हुए उक्त फारूख‌‌ उर्फ तित्तिर के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित कर चुकी हैं। इधर उसने कई तरह के अवैध कार्यों से महाराजगंज में अकूट संपत्ति एकत्रित कर रखा है। यह पैसे के बल पर स्थानीय पुलिस को अपने झांसे में लेकर अवैध कार्यों को अंजाम देता रहा है। जब इसके बारे में विवाहिता (बहू) घर वालों को इसके ठिकाने के बारे में पता चला तो विवाहिता के घर वालों के द्वारा स्थानीय न्यायालय (गोण्डा) में एक अर्जी दिया गया कि उक्त फारूख उर्फ तित्तिर वर्तमान में महाराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना अंतर्गत ग्राम जगदौर टोला शिकारगढ़ में अपना करोड़ों की लागत से दो मंजिला मकान बनाकर रह रहा है तत्पश्चात न्यायालय द्वारा उक्त फारूक उर्फ तित्तिर के विरुद्ध NBW व82 IPC जारी‌‌ करते हुए सिंदुरिया पुलिस को भेजा गया। उसने स्थानीय पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो गया। आखिरकार उक्त फारूख उर्फ तित्तिर अपने मुकदमे की स्थिति जानने के लिए अपने वकील के पास मिलने जा रहा था कि जनपद गोण्डा की पुलिस को इसकी भनक लग गई और गोंडा पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय के समक्ष उसको पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

जहां प्रथम मजिस्ट्रेट द्वारा उसकी जमानत अर्जी खारिज की जा चुकी है उक्त फारूख उर्फ तित्तिर के काले कारनामे‌ की एक लम्बी फेहरिस्त है। अपने पैतृक गांव से ही उसने झाड़ फूंक करने आई एक महिला उसे बच्चे नहीं हो रहे थे झाड़ फूक तंत्र मंत्र करके उसको भी अपने झासे में लेकर गोंडा से महाराजगंज लेकर चला आया जो एक हिंदू है ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करती है। उसके साथ भी शादी कर लिया । अपनी पहली पत्नी एवं बच्चों को छोड़ दिया वर्तमान में दर-दर भटकने के लिए मजबूर है।