62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के ने नेपाल तस्करी के लिए भंडारित उर्वरकों की खेप पकड़ी

173

        
श्रावस्ती।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ‘जी’ समवाय सुईयां की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । इस कार्रवाई में विशेष संयुक्त आपरेशन के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 635/01 के निकट हेमपुर गांव स्थित एक झोपड़ी में भंडारित उर्वरक (यूरिया) की बड़ी खेप पकड़ी गई यह खेप जो कि संभवतः नेपाल तस्करी के उद्देश्य से भंडारित की गई थी, गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई । सशस्त्र सीमा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इस भंडारण को अपने कब्जे में लिया ।
जिसमे यूरिया 42 बैग, डी. ए. पी 5 बैग, अनमोल माइक्रो सुपर 38 बैग, मेटागोप 220 पैकेट, क्लोडिनोफोप के 25 पैकेट जब्त किए जब्त की गई सामग्री को कृषि विभाग श्रावस्ती को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दी गई है ।इस दौरान श्री निरूपेश कुमार, उप कमांडेंट (कार्यवाहक कमांडेंट) ने कहा है कि सशस्त्र सीमा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस का यह संयुक्त अभियान सीमा सुरक्षा और तस्करी रोकथाम की दिशा में एक बड़ा कदम है । इस प्रकार की कार्रवाई से न केवल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी ।