बस्ती में 5 शातिर चोर गिरफ्तार..पुलिस ने ई-रिक्‍शा की 8 बैट्री, एक ई रिक्‍शा, एक बाइक की बरामद, पकड़े गए चोरों में 3 नाबालिग

117

बस्‍ती। परसरामपुर पुलिस ने ई रिक्‍शा की बैट्री चोरी करने वाले 5 शातिरों की गिरफ्तारी की है। बैट्री चोरी में पकडे गए 5 में से 3 नाबालिग है। उनके पास से 8 बैट्री, एक ई रिक्‍शा, एक बाइक की बरामदगी की गई है।

सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्‍याय ने बताया कि परसरामपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद निवासी कृष्‍णदेव गुप्‍ता के घर के सामने से 23 अगस्‍त को ई रिक्‍शा की 4 बैट्री, सिकन्‍दरपुर निवासी रेनू गुप्‍ता पत्‍नी दीनानाथ की घर के सामने खडे ई रिक्‍शा की 2 बैट्री तथा 9 अगस्‍त की रात चौरी निवासी श्‍याम जी गुप्‍ता के ई रिक्‍शा की 2 बैट्री चोर चुरा ले गए थे। तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर चोरों की गिरफ्तारी कर उनके पास से चोरी गई बैट्री की बरामदगी की गई। चोरी करने में प्रयुक्‍त होने वाले एक ई रिक्‍शा और एक बाईक की भी बरामदगी हुई।

पकडे गए चोरों की पहचान

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खिदाईपुर निवासी जानकी प्रसाद (58), पण्डित पुरवा कल्यानपुर निवासी अनिल भारती (19) जोखनसिंह पुरवा निवासी शिवा (15), राम स्वरुप पुरवा निवासी बृजेश (17) , मनकापुर थाना क्षेत्र के छेदीनगर निवासी सोनू निषाद (16) के रूप में हुई। गोण्डा बस्ती सीमा पर स्थित हैदराबाद के दक्षिण पुलिया के पास से उन्‍हे गिरफ्तार किया गया। आवश्‍यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्‍हे सक्षम न्‍यायालय के लिए रवाना किया गया है।

 - Dainik Bhaskar
कबाड़ की दुकान पर रखकर बेच देते थे

सीओ ने बताया कि पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे रात का वक्त देखकर घूमते फिरते ई-रिक्शा, टैम्पू आदि का जहां मौका पाते हैं, बैट्री खोलकर रख लेते है। फिर इकट्ठा कर उठा ले जाते हैं। जिसे बेचकर अपना- अपना हिस्सा लेकर घर का खर्चा चलाते हैं, बच्चों को साथ इसलिए रखा जाता है कि बच्चों पर कोई शक न करें और यह बैट्री खोल कर किनारे लगा देते हैं। इसके बाद बैट्री मोटर साइकिल से ले आकर कहीं किनारे रख देते है और लादकर कोल्हमपुर थाना नवाबगंज गोण्डा में कबाड़ की दुकान पर रखकर बेच देते थे।