पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा जनपद श्रावस्ती का भ्रमण

135

भ्रमण के दौरान पी0सी0एस0 प्रारंभिक परीक्षा-2024 हेतु जनपद में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर लिया जायजा, सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस की कड़ी निगरानी में संपन्न कराई जाएगी पी0सी0एस0 परीक्षा


पुलिस कार्यालय सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, अधि/कर्मचारीगणों के साथ की गयी अपराध समीक्षा गोष्ठी


श्रावस्ती।पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित पाठक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के जनपद में आगमन पर तहसील इकौना मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील इकौना पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पी0सी0एस0 प्रारंभिक परीक्षा-2024 के त्रुटिहीन आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र जगतजीत इंटर कॉलेज, इकौना व अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज कस्बा भिनगा का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती के साथ निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम, कक्षों आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों/आयोजकों को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम में पहुँचकर सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसका पूर्णतय: ध्यान रखा जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के जनपद श्रावस्ती आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गई।तत्पश्चात् उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में समस्त थाना प्रभारियों व अन्य अधि0/कर्मचारीगण की गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए हेतु गोष्ठी की गयी, जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत समस्त थाना की महिला शक्ति टीम द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर इस समय चल रहे अभियान के अन्तर्गत जागरुकता फैलाने, नियमित रूप से चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा नशा मुक्त अभियान चलानें ,आपरेशन क्लीन के तहत अवैध वाहनों की नीलामी करनें ,अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण करने, लंबित जनशिकायत एवं आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये।साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया। लंबित विवेचनाओं, विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा थाने पर पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त करने, समय से रात्रि गस्त में जाने तथा लम्बित विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने तथा थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच कराकर उनमें त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।