कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन

126

उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखा से आए पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिसार निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसरों और बैरकों में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उचित व्यवस्था और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बीट प्रणाली पर विशेष जोर देते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बीट क्षेत्र किसी भी परिस्थिति में खाली न रहे। बीट बुक में सक्रिय अपराधियों का विवरण दर्ज कर उनकी नियमित निगरानी की जाए।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, शक्ति दीदियों को नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, एवं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नियमित पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जांच, मादक पदार्थ तस्करी और कच्ची शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।लंबित प्रार्थना पत्रों और विवेचनाओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।
गैंगस्टर/गुंडा एक्ट के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना पर लावरिश वाहनो, मालों का शीघ्र निस्तारण, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने,ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर जोर दिया गया।
स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया।
थाना प्रभारियों को समय पर जनसुनवाई करने,आमजन से अच्छा व्यवहार बनाए रखने और सड़क पर अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आगामी त्योहारों क्रिसमस, नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रमों व मकर संक्रांति एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सैनिक सम्मेलन के अंत में जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अभियोजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियो को त्वरित सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला शासकीय अधिवक्ता श्री केपी सिंह, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता श्री सत्येंद्र बहादुर व श्री पंकज देव गुप्ता, इसके साथ ही पुलिस विभाग से प्रभारी स्वाट टीम श्री नितिन यादव व SSB टीम को इण्डो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अबैध चरस बरामद कर 02 तश्करो को गिरफ्तार करने के संबंध में व थानाध्यक्ष एनएमपीटी श्री गणनाथ प्रसाद को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर श्री संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।