डी0आई0जी0 देवीपाटन मण्डल ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुॅचकर फरियादियों की सुनी शिकायतें तथा अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

149

शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है जनशिकायतों का निस्तारण, समयबद्ध तरीके से हो निस्तारण-पुलिस उपमहानिरीक्षक

भूमि विवादों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए निराकरण-जिलाधिकारी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का समय से करें निस्तारण थानाध्यक्षगण-पुलिस अधीक्षक


श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक एक दिवसीय जनपद भ्रमण हेतु तहसील इकौना पहुंचे। तत्पश्चात् पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है जनशिकायतों का निस्तारण, इसलिए समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जाए और फरियादियों को उसकी सूचना भी दी जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों/चकमार्गाे एवं पट्टेदारों के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो राजस्व/पुलिस की टीम मौके पर जाए और तत्काल अवैध कब्जा खाली कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान फरियादी पुत्तु लाल तिवारी पुत्र प्रेमनाथ तिवारी निवासी टंड़वा महन्थ, इकौना के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके नाम से पात्र गृहस्थी राशनकार्ड बना हुआ है, जिसमें उनकी 05 वर्ष पहले विवाहित लड़की का नाम भी जुड़ा है। जिसे हटवाने के लिए उन्होने जिलाधिकारी से फरियाद की। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से उक्त प्रकरण की जांच कराकर तत्काल नाम हटवाने की कार्यवाही करायी।
वहीं प्रार्थी राकेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी खर्चवीरान अकबरपुर, इकौना के द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला से दो गायें पालने हेतु लिया था, जिसके लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि का भी प्राविधान है, जो विगत एक वर्ष से प्रार्थी को नहीं मिल रही है। उन्होने जिलाधिकारी से गौ पालन हेतु धनराशि दिलाये जाने की फरियाद लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर तुरन्त मौके पर ही प्रकरण का निस्तारण कराया गया, जिस पर प्रार्थी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। इसके अलावा प्रार्थी मो0 इलियास पुत्र नवाबअली के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनकी बहू के नाम पात्र गृहस्थी राशनकार्ड निर्गत है, जिसमें वह अपने पौत्र का नाम अंकित कराना चाहते है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य प्राप्त शिकायतों का भी मौके पर निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार जनपद में क्रमशः तहसील जमुनहा एवं तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील तथा ब्लाक स्तर के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 08 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगा में 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील जमुनहा में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार इकौना, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी0बी0 तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।