मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाडली बहनों को जारी किए 250 रुपए, अक्टूबर माह से लाडली बहना योजना से हर माह मिलेगा 1250 रुपए

97

सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लाडली बहना योजना के बहनो को राशि जारी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप प्रत्येक लाडली बहना हितग्राहियों के खाते में 250 रुपए की राशि जारी की है। सिंगरौली जिले की लगभग एक लाख 94526 हितग्राही बहनो के खाते में राशि जारी की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू बैस,नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,कलेक्टर अरुण परमार,जिपं सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए विधायक सिंगरौली श्री बैस ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहनो को आज रक्षाबंधन के त्योहार पर 250 रुपए त्योहार मनाने के लिए प्रदान किया जा रहा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहनो के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। आज भी कई सौगातें प्रदान की गई।

वहीं वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं का स्थान सबसे ऊंचा है। बहनों के कारण ही संसार चल रहा है। मेरे मन में सदैव से महिला को सशक्त करने और उनके कल्याण की तड़प थी। जिसके लिए मैने लाडली लक्ष्मी योजना,लाडली बहना योजना जैसे अनेक योजनाएं लागू की। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। लाडली बहनों को आज रक्षाबंधन त्योहार के लिए 250 रुपए दिए गए हैं। मै 10 सितंबर को एक हजार रुपए की राशि पुन: जारी करुंगा तथा अक्टूबर माह से लाडली बहना योजना से हर महीने 1250 रुपए दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि पुलिस सहित अनेक विभागो में अब महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। लाडली बहनों के बेटे-बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। लाडली बहनों को स्वंय का उद्यम स्थापित करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज दर ऋण दिया जाएगा। वहीं गांव की भूमिहिन बहनों को नि:शुल्क आवासीय प्लाट दिया जाएगा। जिन बहनों के बिजली के बिल बढ़े हुए हैं वे चिंता न करें,उनसे बढ़े हुए बिजली की वसूली नही की जाएगी। गरीब हितग्राहियों को अब केवल 100 रुपए महीने बिजली का बिल लिया जाएगा। सावन माह में लाडली बहना योजना की बहनो को 450 रुपए में सिलेण्डर दिए जाएंगे। मेरे जीवन का उद्देश्य बहनों के दुख को मिटाना है। बहनों का दुख मिट गया तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास के अधिकारी राजेश राम गुप्ता के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में लाभान्वित महिलाओं के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, परियोजना अधिकारी शहरी शैलेन्द्र साकेत,आरपी सिंह सहित बड़ी मात्रा में लाडली बहना उपस्थित रही।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा