पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पी0सी0एस0 परीक्षा-2024 हेतु बनाए गए केन्द्र जगतजीत इण्टर कालेज इकौना व अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा का निरीक्षण कर लिया जायजा

207

परीक्षा केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं करायी जाएं मुहैया-पुलिस उपमहानिरीक्षक


श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्र जगतजीत इण्टर कालेज इकौना व श्री अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा का देवीपाटन मण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल के साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहेंगे तथा केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिससे परीक्षा को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पी0सी0एस0 परीक्षा के लिए 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 1342 अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा देंगे। उन्होने व्यवस्था में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्परता के साथ ड्यूटी कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी भिनगा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सहित केन्द्र व्यवस्थापकगण व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।