आज तहसील समाधान दिवस रुधौली की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी बस्ती को लेखपाल संघ जनपद बस्ती को बरेली में लेखपाल की हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया।

118

20 दिन पहले गायब लेखपाल की हत्या के विरोध में जिले के तहसीलों में हत्या की सही जांच व पीड़ित परिवार की मदद के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर लेखपाल संघ के जिला मंत्री अंकित चौधरी, पंकज सिंह,मंत्री प्रमोद, भास्कर, धर्मेंद्र, अजीत, भूपेंद्र, उग्रनाथ उपाध्याय सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहें।