जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यो की बैठक सम्पन्न

157

राजस्व कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का रूका वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यो की कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह नवम्बर, 2024 में राजस्व कार्यो में जनपद श्रावस्ती को 50वीं रैंक प्राप्त हुई है। जिसमें आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांटमाप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एवं रसद, परिवहन, राजस्व, सैनिक कल्याण के कार्यक्रमों में ए$ श्रेणी प्राप्त हुआ है। शेष अन्य कार्यक्रमों में बी, सी, डी व NA श्रेणी प्राप्त हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्व बोध के साथ कार्य कर प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। कार्यक्रमों में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागाध्यक्षों को जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के अन्दर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। इस दौरान उन्होने औषधि निरीक्षक, सहायक आयुक्त खाद्य, समस्त सब रजिस्ट्रार, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। वहीं खनन निरीक्षक व सहायक श्रमायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।