*पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।*

72

*थाना जयसिंहपुर*
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभि0 सचिन पुत्र रामनिहाल नि0 मडई पोस्ट नुमाए थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय एसीजे एसडी 01/एसीजेएम जनपद सुलतानपुर द्वारा निर्गत एनबीडब्लू फौ0 वाद संख्या 2658/24 विजय शंकर बनाम सचिन धारा 452/323/504/506 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सचिन पुत्र रामनिहाल नि0 मडई पोस्ट नुमाए थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-*

1.उ0नि0यू0टी0 वैभव त्रिपाठी
2.का0 आशीष कुमार गौड