चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा… पढ़कर दंग रह जाएंगे, वीडियो हो रहा वायरल

157

नई दिल्ली: बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन नंबर 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से निकल रही थी. जैसे ही महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। अचानक वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई। मौके पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए शोर मचाकर ट्रेन रोक दी। कांस्टेबल ने गोता लगाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और महिला को गंभीर चोट लगने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मिसाल कायम की

इस घटना ने आरपीएफ जवानों की तत्परता और साहस की मिसाल कायम की है. महिला की जान बचाने में आरपीएफ ने अहम भूमिका निभाई. आरपीएफ की ओर से इतनी तत्परता दिखाने पर स्थानीय यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने कांस्टेबल की सराहना की है. माना जा रहा है कि अगर मौके पर पुलिसकर्मी न होता तो महिला की जान भी जा सकती थी. इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हादसे का शिकार हुई
सोशल मीडिया पर भी आरपीएफ के काम की खूब तारीफ हो रही है. हादसे का शिकार हुई महिला फतेहपुर हलद्वानी की रहने वाली बताई जा रही है, जो अपने पति के साथ काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रही थी. तब वह पानी और खाने का सामान खरीदने के लिए इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ी और ट्रेन में चढ़ते वक्त महिला का पैर फिसल गया.