मां-बाप ने अपनाया दूसरा धर्म तो चिढ़ गया बेटा, लिख गया दर्दभरी चिट्ठी- सब कुछ पा लिया लेकिन..

64

कानपुर में एक 17 वर्षीय युवक ने अपने माता-पिता की वजह से घर छोड़ दिया. युवक के मां-बाप ने कुछ दिनों पहले ही ईसाई धर्म अपनाया था.

भारत में इन दिनों धर्मांतरण का दौर देखने को मिल रहा है. कई लोग पैसों का या फिर अलग-अलग प्रलोभन देकर दूसरे धर्म के लोगों को खुद से जोड़ रहे हैं. यूपी में तो धर्मांतरण का एक बड़ा खेल खेला जा रहा है. इसमें हिंदू धर्म के युवक-युवतियों से लेकर बड़ों तक को कई तरह के प्रलोभन देकर दूसरे धर्म में शामिल करवाया जा रहा है.

इस बीच कानपुर में एक मां-बाप ने कुछ दिनों पहले अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि ये पूरी घटना धर्मांतरण से जुड़ी हुई थी. युवक अपने मां-बाप द्वारा ईसाई धर्म अपनाने से आहत था. इस वजह से उसने घर छोड़ दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक की लिखी चिट्ठी पुलिस के हाथ लगी……”

लिखवाई थी किडनैपिंग की रिपोर्ट
मामला कानपुर के भौंती कस्बे से सामने आया है. यहां रहने वाले एक कपल ने अपने 17 साल के बेटे की किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया था. जब जांच की गई तो पुलिस को घर से एक लेटर मिला, जिसमें युवक ने लिखा था कि वो माता-पिता द्वारा ईसाई धर्म अपनाने की वजह से घर छोड़कर जा रहा है. पुलिस किशोर की तलाश कर रही है. वहीं मां-बाप का धर्मान्तरण को लेकर मुंह नहीं खुला.

चिट्ठी में लिखी ऐसी बात
मोहल्ले वालों के मुताबिक़, परिवार का मुखिया ठेले पर कपड़े बेचता है. उसके घर में बीवी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा तेरह साल का है. बड़े बेटे को जब पता चला कि उसके पेरेंट्स ने ईसाई धर्म अपना लिया है तो उसने सुबह चार बजे घर छोड़ दिया. जाने से पहले चिट्ठी में युवक ने लिखा कि वो ईसाई धर्म में नहीं रह सकता. ये धर्म उसे अच्छा नहीं लगता. इस कारण वो घर छोड़कर जा रहा है. आपने धर्म बदलकर सब पा लिया लेकिन मुझे खो दिया.