महिला ने पेट्रोल डालकर फूंक डाला पूरा ATM, वीडियो हुआ वायरल

58

नई दिल्ली: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने सेंट पीटर्सबर्ग के बोल्सोख्तिंस्की प्रॉस्पेक्ट पर स्थित सर्बैंक एटीएम में आग लगा दी। यह घटना पूरी तरह से एक वीडियो में कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है और फिर उसमें आग लगाने के लिए माचिस की तीली जलाती है। इसके बाद एटीएम में तेज लपटें उठने लगीं और आग फैल गई.

एटीएम में आग लग जाती

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कती है. फिर वह अपने स्मार्टफोन से उसकी गतिविधियों की तस्वीरें लेती है और माचिस की तीली जलाकर एटीएम के पास फेंक देती है. हालांकि इसके तुरंत बाद, एटीएम में आग लग जाती है. वहीं यह कृत्य इतना खतरनाक था कि महिला ने एटीएम में आग लगाने के बाद वहां से बिना किसी अजनबी की मदद के भागने की कोशिश की. इस घटना के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

खतरनाक कृत्य क्यों किया

बता दें कि यह बात अभी तक साफ नहीं हो पया है कि जब आग लगी तब महिला कैसे बच गई? दरअसल इतना ही नहीं बल्कि महिला वहां से भागने में कामयाब कैसे हो गई. वहीं पुलिस इस महिला की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिए अपनी जांच तेजी से शुरु कर दी है.