थाना चांदा सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

59

पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संद्गध व्यक्ति वाहन चेंकिग के दौरान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत *मु0अ0सं0 531/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चांदा जनपद सुलतानपुर* में फरार चल रहे प्रकाश में आये अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1 निलेश कुमार पुत्र चन्द्रभान नि0 फरिहा पोस्ट फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष

*गिरफ्तार का दिनांक की स्थान व समय*
दिनांक 21.12.2024 सोनावा पेट्रोलपम्प के पास समय 14.55 बजे

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 राजेश कुमार राव थाना चांदा सुलतानपुर
2. उ0नि0 चुन्नूलाल थाना चांदा सुलतानपुर
3. कां0 वीरेन्द्र थाना चांदा सुलतानपुर