साहब… बाबू रुपये मांग रहा, दिला दो’, इतना सुनते ही DM का दिमाग हुआ गर्म; SDM को तुरंत दिया निर्देश

41

डीएम साहब वह नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है और पिता की जगह उसको नौकरी मिली है। पिछले तीन माह से उसको वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उसका व अन्य सदस्यों का जीवन-यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। शिकायत करने पर बाबू उससे रुपये मांग रहा है।
अपनी यह व्यथा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी अमन कार्तिक ने जिलाधिकारी के समक्ष सुनाई। जिलाधिकारी ने वेतन दिलाने और बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने को उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने तक 155 शिकायत दर्ज हुई जिसमें से डीएम व एसपी ने राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभाग की 46 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस
दिसंबर माह के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 12 बजे के बाद जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह विश्नोई संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। हिंदू नेता कौशल किशोर वंदेमातरम ने लक्ष्मण गंज में विलुप्त हो चुके मंदिर व बावड़ी को पुनर्जीवित किए जोन को लकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर डीएम ने एडीएम व तहसीलदार को मौके पर जाकर जाने के आदेश दिए।
शिकायतें लंबित न रखी जाये: जिलाधिकारी

चंदौसी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर पालिका के कर्मचारी अमन कार्तिक ने तीन माह से वेतन न मिलने और बाबू द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया से की। डीएम ने वेतन जारी करने और बाबू के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। समाधान दिवस में 155 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें से 46 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ थानाध्यक्षों को मौके पर जाकर दोनों पक्ष से वार्ता करके निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी नीतू रानी, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
संभल कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में एनकार्ड: एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आबकारी अधिकारी अनुपम राजन ने नवंबर माह में जनपद में स्मैक के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी दी, जबकि डीएम ने मैंथा तस्करी और अवैध मदिरा की बिक्री रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने मेडिकल स्टोरों के औचक निरीक्षण और अवैध दवाइयों की आपूर्ति की जांच के लिए औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया। सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को शत-प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह के पहले कार्यदिवस पर बच्चों की रैली आयोजित करने के निर्देश दिए।
साथ ही ब्रह्मकुमारी संगठन से अभियान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडेय, अपर मुख्य अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।