दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट जारी, जानें कौन है सबसे ताकतवर?

42

नई दिल्ली: मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 3 भारतीय महिलाओं के नाम भी शामिल हैं, जिनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे ऊपर है. वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं. फोर्ब्स ने उन्हें टॉप 100 में से 28वें नंबर पर रखा है. जबकि 2022 में उन्हें 36वां और 2023 में 32वां स्थान मिला. इस लिस्ट में भारत की तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

कौन हैं 3 भारतीय महिलाएं?

निर्मला सीतारमण – 28वीं रैंक- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2019 में कैबिनेट मंत्री बनीं. इससे पहले वह 2017-2019 तक देश की रक्षा मंत्री रहीं, इसके साथ ही वह रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली देश की दूसरी महिला बनीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारत आज 4 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वित्त मंत्री ने भारत के लिए 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है.

रोशनी नादर मल्होत्रा – 81वीं रैंक- HCL कंपनी की 43 वर्षीय मालिक रोशनी नादर मल्होत्रा ​​फोर्ब्स की लिस्ट में 81वें नंबर पर हैं. HCL की गिनती देश की मशहूर टेक कंपनियों में होती है. रोशनी किसी टेक कंपनी का नेतृत्व करने वाली देश की पहली महिला हैं. रोशनी HCL टेक और HCL कॉर्पोरेशन की मालिक हैं. रोशनी के पिता शिव नादर ने 1976 में कंपनी की नींव रखी थी. रोशनी ने अपने पिता की विरासत को 12 अरब डॉलर तक पहुंचाया है. रोशनी ने 2020 में एचसीएल की कमान संभाली. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी की कुल संपत्ति 84,000 करोड़ रुपये है.

किरण मजूमदार शॉ – 82वीं रैंक- फोर्ब्स 2024 की सूची में किरण मजूमदार शॉ को 82वां स्थान दिया गया है. किरण ने 1978 में बॉयकॉन की नींव रखी, उनकी कंपनी ने अमेरिकी बाजार में प्रवेश किया और 2022 में बॉयकॉन बायोलॉजिक्स ने अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी का बायोसिमिलर कारोबार 3.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. फोर्ब्स ने 2024 में दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की थी, जिसमें 91वें नंबर पर किरण का नाम भी शामिल था. उनकी कुल संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.

जानें कौन है सबसे पावरफुल?

अब आप सोच रहे होंगे कि फोर्ब्स 2024 की सूची में सबसे शक्तिशाली महिला कौन है? पहले स्थान पर आने वाली महिला उर्सुला वॉन डेर लेयेन का नाम है. बेल्जियम की रहने वाली उर्सुला यूरोप की जानी-मानी राजनीतिक शख्सियत हैं. जुलाई 2024 में उन्हें दूसरी बार यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष चुना गया।