पुलिस अधीक्षक द्वारा ई-आफिस/पेपर लेस आफिस के क्रियान्वयन द्वारा हेतु गोष्ठी की गई

56

श्रावस्ती।।शासन की मंशा के अनुरुप शासकीय कार्य पद्धति को “पेपर लेस आफिस” मे परिवर्तित करने के लिए 01.01.2025 से समस्त कार्यालय/शाखाओ में पत्रावलियों का व्यवहरण एवं पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम मे आज दिनांक 23.12.24 को पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त शाखा के प्रभारियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा “ई-आफिस/पेपर लेस आफिस” पद्धति के क्रियान्वयन हेतु प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग युनिट का गठन किया गया जिसके नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक होगें जो इस प्रकिया को प्रभावी रुप से लागू करवाना सुनिश्चित करेगें।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया जिन शाखाओँ मे इंटरनेट /कम्प्युटर सिस्टम उपलब्ध नहीं है वहाँ तत्काल संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिससे ई-आफिस/पेपर लेस आफिस पद्धति को सुचारू रुप से लागू किया जा सके ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ के प्रभारी व उनमें नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।