बस्ती: रूधौली में बाइक ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत:घर लौट रहा था, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

40

बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के धंसा चौराहे के पास शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने रिटायर्ड होमगार्ड रामकन्हैया यादव को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रामकन्हैया यादव अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बाइक की ठोकर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रास्ते में तोड़ा दम

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रिटायर्ड होमगार्ड रामकन्हैया की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। लेकिन दुर्भाग्यवश, वह रास्ते में ही दम तोड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को देर शाम शव घर पहुंचा। रामकन्हैया यादव के तीन पुत्र और तीन बेटियां हैं, जिनमें से तीन पुत्र मुंबई में काम करते हैं।