बस्ती​​​​​​​ पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को किया बरामद: पिकअप से ले जा रहे थे बिहार, तीन तस्कर गिरफ्तार

38

बस्ती जिले के छावनी थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से बिहार ले जा रहे गोवंशीय पशुओं को बरामद किया और तीन अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और बरामद किए गए पशुओं को गोशाला के सुपुर्द कर दिया।

मुखबिर की सूचना पर छापेमारी

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि छावनी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ तस्कर पिकअप वाहन (संख्या यूपी 43 एटी 6203) में गोवंशीय पशु लेकर गोंडा जनपद के शरीफगंज चौराहे से निकलकर बिहार जा रहे हैं। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और इंस्पेक्टर विजय दुबे के नेतृत्व में तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। तस्कर राष्ट्रीय राजमार्ग से चौकड़ी टोल प्लाजा होते हुए जा रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की पहचान फारुख (ग्राम शेखपुर, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या), राजेश (परियहवां, थाना तरबगंज, जनपद गोंडा) और लक्ष्मन कुमार (लालेपुरवा, थाना उमरी बेगम, जनपद गोंडा) के रूप में की है। इन तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फारुख का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि फारुख, जो इस गैंग का लीडर था, लंबे समय से गोवंश तस्करी में शामिल था। इसके खिलाफ जनपद अयोध्या और गोंडा में तस्करी के कई मामले दर्ज हैं, और गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक विजय दुबे, एसआई श्रीहरि राय, झारखंडे पांडेय, कांस्टेबल मुकेश यादव, अभिमन्यु शर्मा और शिवजी चौहान शामिल थे।