बस्ती: पट्टीदारों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला: मामूली कहासुनी में विवाद, मां की हालत नाजुक; चार हमलावर गिरफ्तार

45

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के सिगही गांव में शनिवार की रात मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडे से हुए हमले में सुभाष चंद्र (30) की मौत हो गई, जबकि उनकी मां पार्वती गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पार्वती को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


चार आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों – घनश्याम (50), रविंद्र (20), मंगल (15), और रवि कुमार (19) – को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया पूरा मामला ग्रामीणों के अनुसार, सुभाष चंद्र शनिवार की रात घर के बाहर अपने पट्टीदारों के साथ बैठे थे। सभी ने शराब पी रखी थी, और किसी मामूली बात पर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से सुभाष पर हमला कर दिया। सुभाष की वृद्ध मां पार्वती ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी डंडों से प्रहार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।


तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया सुभाष मेहनत-मज़दूरी कर अपने तीन बच्चों और पत्नी का पालन-पोषण करते थे। वे अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहते थे। उनकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, और पत्नी के मांग का सिंदूर उजड़ गया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस की जांच जारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना समाज में बढ़ती असहिष्णुता का उदाहरण है, जहां मामूली विवाद भी हिंसा में बदल जाता है। गांव में शोक और भय का माहौल है।