एस. एस. बी ने किया विकलांगजनों को सशक्तिकरण हेतु “कमोड चेयर” का वितरण

119

एस. एस. बी ने किया विकलांगजनों को सशक्तिकरण हेतु “कमोड चेयर” का वितरण

     

श्रावस्ती।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के  दिशा-निर्देशन और श्री निरूपेश कुमार, उप कमांडेंट (कार्यवाहक कमांडेंट) के नेतृत्व में समवाय तरुसमा में एक अद्वितीय और सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी, श्रावस्ती के सहयोग से सीमा चौकी तरुसमा और ककरदरी के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के 10 विकलांगजनों को “कमोड चेयर” प्रदान की गई । इस पहल का उद्देश्य इन विकलांगो को शौच जैसी दैनिक गतिविधियों के दौरान होने वाली असुविधा से राहत प्रदान करना है जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और सुविधा सुनिश्चित हो सके । कमोड चेयर पाकर विकलांगजनों के चेहरे पर मुस्कान छा गई । कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण और सशक्तिकरण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।इस अवसर पर उपस्थित श्री रणवीर सिंह, पूर्व जिला महामंत्री एवं स्थानीय ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए सशस्त्र सीमा बल और रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया । यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में सामुदायिक जुड़ाव और विश्वास को भी मजबूत करता है । इस दौरान एस. एस. बी जवान, ककरदरी प्रधान प्रतिनिधि, तरुसमा प्रधान , अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।