बस्ती -सल्टौआ प्राथमिक विद्यालय परसा में अटल काव्योत्सव में बच्चों ने कविताएं पढ़कर ली वाह-वाही

109

सल्टौआ, प्राथमिक विद्यालय परसा में आयोजित अटल काव्योत्सव में पधारे अतिथि राकेश उपाध्याय भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमानगंज , सचिव ग्राम पंचायत परसा दमया , पंचायत सहायक विकास ,सहायक अध्यापक बलजीत वर्मा एवं प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में बच्चों ने अपनी अपनी कविताएं पूरे उत्साह से सुनाया और खूब तालियां बजी इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने अटल जी के जीवन चरित्र ,राजनीतिक जीवन एवं कवि अटल जी पर प्रकाश डाला उन्होंने पढ़ा –
रण कारगिल हो या पोखरण का शंखनाद, दिव्य गंगधार से पवित्र थे अटल जी ।
शत्रुता करो तो महाकाल के स्वरूप थे वो, मित्रता करो तो परम मित्र थे अटल जी ।।
इस अवसर पर राकेश उपाध्याय जी ने अटल जी के जीवन प्रसंगों को बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों को समझाया और कहा की एक राजनेता होते हुए भी साहित्य और कविता के प्रति ऐसा प्रेम विरले में ही मिलता है। सचिव रिंभान चौधरी ने कहा कि हम सभी का यह सौभाग्य है की कवि हृदय अटल जैसा व्यक्तित्व हमारा प्रधानमंत्री रहा ।आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन अपनी कविता के माध्यम से बलजीत वर्मा ने किया इस अवसर पर अभिभावक, रसोईया भी रही मौजूद