पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त चौकी/हल्का प्रभारियो के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी

101

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त चौकी/हल्का प्रभारियो के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी चौकी प्रभारियो द्वारा अपराधियो के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही व किये गये सराहनीय कार्य के संबंध मे आयोजित की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शराब बरामदगी, शस्त्र बरामदगी, निरोधात्मक कार्यवाही, जमीनी विवाद में कार्यवाही, 170 बीएनएस के तहत की गयी कार्यवाही, लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अपहर्ता/गुमशुदा की बरामदगी, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी, गुण्डा एक्ट की कार्यवाही के संबंध में सभी विवेचकों को निर्देशित भी किया। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने, इण्डो नेपाल बॉर्डर से सटे गाँवों में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त रुप से निरन्तर गस्त, व सघन चेकिंग करते रहने तथा क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने, रात्रि गश्त करने, समय पर जनसुनवाई करने हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे।