जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती में पुरातन छात्र सम्मेलन ’’एलुमनी मीट’’ का हुआ आयोजन

84

जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया शुभारम्भ, छात्रों से साझा किये अनुभव

जिलाधिकारी ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ किया लंच, छात्र ने जिलाधिकारी को भेंट किया पेंटिंग

श्रावस्ती। जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती के पूर्व विद्यार्थियों का पुरातन छात्र सम्मेलन ’’एलुमनी मीट’’ विद्यालय प्रांगण में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ए0के0 सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नवोदय विद्यालय से पासआउट हुए पुरातन छात्रों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी को एक छात्र द्वारा जिलाधिकारी की पेंटिंग बनाकर भेंट की, जिसे देख जिलाधिकारी काफी प्रसन्न हुए और छात्र को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों से अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मेरे लिये यह सौभाग्य की बात है कि मेरी तैनाती जनपद श्रावस्ती में की गई है। आज मैं यहां अध्यक्ष या जिलाधिकारी की हैसियत से नहीं आया हूं, बल्कि आप लोगों के बड़े भाई के रूप में आया हूं। उन्होने छात्रों को स्मार्टफोन से उचित दूरी बनाये रखते हुए उसका प्रयोग करने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी टिप्स दिये।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने नवोदय की महता पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होने नवोदय को जिले का आदर्श मॉडल बनाकर इस विचारधारा को आगे बढ़ाने पर जोर डाला तथा ऐसी गतिविधियों को और अधिक विस्तृत करने पर बल दिया।
अन्त में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के साथ मेस में बैठकर लंच भी किया। इसके बाद उन्होने विद्यालय में बने लैब, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी विजय जायसवाल, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय से पासआउट हुए छात्र उपस्थित रहे।