डॉली चायवाला ने नागपुर छोड़कर दुबई में खोला 5 स्टार ऑफिस

80

नई दिल्ली : भारत के नागपुर की इंटरनेट स्टार डॉली चायवाला ने पिछले महीने दुबई में अपने नए ऑफिस के उद्घाटन के साथ ही एक नई दुनिया में कदम रखा। चाय बेचने वाले से अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी बन चुके इस शख्स के लिए यह कदम एक रोमांचक दौर है। जिन्होंने चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। डॉली चायवाला ने नागपुर की एक छोटी सी चाय की दुकान से दुबई के आलीशान ऑफिस तक का सफर तय किया है, जिसके बाद उन्हें पूरी दुनिया में सम्मान मिला है।

नागपुर छोड़कर दुबई में बसे

पिछले महीने उनके ऑफिस के उद्घाटन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती नजर आये। चाय बनाने के अपने नाटकीय अंदाज के लिए मशहूर, जो अक्सर खुद को रजनीकांत और कैप्टन जैक स्पैरो जैसे किरदारों के साथ पेश करती हैं, लोगों को डॉली चायवाला का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। अब खबर है कि डॉली चायवाला जल्द ही अपने दुबई ऑफिस में शिफ्ट होने वाले हैं।

वायरल वीडियो में दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डॉली चायवाला अपने दुबई ऑफिस में बैठे हैं और एक शख्स उनसे पूछता है कि क्या सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं? इसके बाद डॉली चायवाला अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं और एक शानदार पॉज देते हैं, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि डॉली जल्द ही नागपुर छोड़कर दुबई शिफ्ट हो सकते हैं।

बिल गेट्स को पिलाई थी चाय

डॉली चायवाला सबसे पहले नागपुर में अपने स्टॉल पर चाय बनाने की अनोखी अंदाज में वीडियो से मशहूर हुए थे। उनके खास सुनहरे चश्मे और ड्रामा भरी हरकतों ने उन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर कर दिया, दुनियाभर के लोग उनके हर वीडियो को बेसब्री से देखते हैं। इसके बाद उनकी शोहरत उस वक्त नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाई थी ।

यूजर्स भड़के

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। जिसके बाद यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा….जहां से आप मशहूर हुए हैं, उस जगह को छोड़ना ठीक नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा…नागपुर ने आपको मशहूर कर दिया, दुबई से आपका क्या लेना-देना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…बढ़िया तरक्की करो भाई, लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।