रिजर्व पुलिस लाइन में PKVY योजनान्तर्गत जैविक खेती से उत्पादित सब्जियो के बाजार का आयोजन किया गया

93

जैविक खेती के द्वारा उत्पादित सब्जियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा खरीद कर सभी को जैविक खेती के प्रति किया जागरूक

श्रावस्ती।रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता मे परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) योजनान्तर्गत जैविक बाजार का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत डॉ0 शिशिर वर्मा उपसम्भागीय प्रसार अधिकारी द्वारा आर्गेनिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि आर्गेनिक खेती एक कृषि पद्धति है जिसमें रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों का उपयोग किए बिना प्राकृतिक तरीकों से फसलों की उगाई और देखभाल की जाती है। इस पद्धति में मिट्टी, जल, और पर्यावरण की सेहत को प्राथमिकता दी जाती है और इसे पारंपरिक कृषि पद्धतियों से अधिक स्थायी और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित माना जाता है। आर्गेनिक खेती के संबंध में की गई गोष्ठी एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है, जिसमें किसानों, विशेषज्ञों, और कृषि विकास से जुड़े व्यक्तियों को एक मंच पर एकत्रित किया जाता है ताकि वे इस विषय पर चर्चा करें और विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करें। ऐसी गोष्ठियाँ आमतौर पर किसानों को आर्गेनिक खेती के लाभ, तकनीकों, चुनौतियों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित की जाती हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीण द्वारा जैविक खेती से उत्पादित सब्जियो की खरीददारी कर सभी को जैविक खेती के प्रति किया जागरूक।इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी भिनगा, क्षेत्राधिकारी भिनगा व क्षेत्राधिकारी इकौना सहित कृषि विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।