पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती प्रकिया मे अभ्यर्थियो का शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखो के सत्यापन की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निरीक्षण कर गोष्ठी की गयी।

81

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा मे कल दि0 26.दिसम्बर.2024 से प्रारंभ मे होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया मे अभ्यर्थियो का शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखो के सत्यापन प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मशीनों व संसाधनो का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया संम्पूर्ण प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरो की निगरानी मे किया जायेगा व संम्पूर्ण प्रक्रिया की रिकार्डिग की जायेगी। जिससे इस प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जा सके। इस प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होगी। इस दौरान जनपद श्रावस्ती मे लगभग 533 अभ्यर्थियो की शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखो का सत्यापन किया जायेगा। प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियो, पुलिस व प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये इस दौरान इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी भिनगा, क्षेत्राधिकारी भिनगा व क्षेत्राधिकारी इकौना सहित ड्युटी में लगे कर्मचारीगण उपस्थित रहे।