लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से महत्वपूर्ण भेट वार्ता बैठक*

80

वशिष्ठ चौबे

लखनऊ व्यापार में हो रही विसंगतियों के समाधान हेतु सकारात्मक चर्चा हुई संपन्न।
Gst,इंकमटैक्स,हाउस टैक्स,वाटर टैक्स,सीवर टैक्स,मंडीशुल्क,कंपाउंडिंग,बाजारों में पार्किंग,अतिक्रमण,नगरनिगम,प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था सहित लगभग सभी व्यापारिक ट्रेडों की सुगम व्यवस्था पर हुई सकारात्मक चर्चा

*माननीय मुख्य मंत्री जी ने लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराई गई व्यापारिक विसंगतियों अब बाजारों की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किए जाने पर सहमति प्रदान कर लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की

*भेट वार्ता में विधायक लखनऊ व्यापार मंडल संरक्षक श्री नीरज बोरा, चेयरमैन श्री राजेंद्र अग्रवाल,अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता,महामंत्री श्री विनोद अग्रवाल,श्री अभिषेक खरे,श्री अनुराग मिश्रा,श्री जितेंद्र सिंह चौहान,श्री अनिल बरवानी,युवा अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को व्यापारिक समस्याव से अवगत किया गया।