श्रावस्ती में जहर खुरानी का शिकार हुआ मुनीम : डॉक्टरों ने बहराइच रेफर किया,  बकाया वसूली करने के लिए लखनऊ से बस से आ रहा था

126

श्रावस्ती में कानपुर हर्ष टैक्स्टाइल का मुनीम तगादा करने आया था। जो रोडवेज बस में जहर पुरानी का शिकार हो गया। वह खाली हाथ लड़खड़ाते हुए कपड़ा व्यापारी दुकानदार के यहां पहुंचकर बेहोश हो गया। कपड़ा व्यापारी ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जहर खुरानी का शिकार मुनीम को बहराइच रेफर किया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा वहीं सूचना के बाद परिवार के लोग भी बहराइच पहुंच गए हैं।

कानपुर की फर्म हर्ष टेक्सटाइल के यहां काम कर रहे मुनीम मनोज शुक्ला फर्म की बकाया वसूली करने के लिए रोडवेज की बस लखनऊ से इकौना आते समय जहर खुरानी के शिकार हो गया। उसके साथ बैठे जहर खुरानी के अपराधियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका बैग व पर्स निकाल ले गए । किसी तरह से कपड़ा व्यापारी की दुकान पर मुनीम कस्बा इकौना पहुंचने पर बेहोशी की हालत में दुकान पर गिर गया। वही दुकानदार ने डायल 112 की पुलिस को सूचना देकर पीड़ित मुनीम मनोज कुमार शुक्ला को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर की फर्म के मुनीम को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया है।

हालत में हो रहा सुधार
कपड़ा व्यापारी ने हर्ष टैक्स्टाइल के मलिक से बातचीत कर हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद थाना इकौना की पुलिस ने कानपुर के मुनीम मनोज कुमार शुक्ला को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भेजवाकर भर्ती कराया। जहां पर कानपुर की फर्म के कर्मियों ने पहुंचकर मुनीम को अपने संरक्षण में ले लिया। इस संबंध में कस्बा प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मुनीम मनोज शुक्ला होश में आ गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है । उसके परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज बहराइच में पहुंच गए हैं ।