खेल से होता है शारीरिक एवं बौद्धिक विकास।कृष्ण स्वरूप मिश्रा

63

श्रावस्ती।।युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड हरिहरपुर रानी का खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम भिनगा श्रावस्ती के प्रांगण में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री माता प्रसाद जायसवाल द्वारा किया गया| विकासखंड हरिहरपुर रानी के खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्ण स्वरूप मिश्रा पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं श्री शिवकुमार यादव क्रीड़ा अधिकारी श्रावस्ती के द्वारा किया गया l इस प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर में शेर बहादुर प्रथम जबकि 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार प्रथम रहे जूनियर वर्ग के 100 मीटर में मोहम्मद आलम वहीं 800 मीटर दौड़ में मनोज यादव प्रथम स्थान पर रहे तथा सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ पर प्रियांशु पाठक प्रथम व 800 मीटर दौड़ में बॉबी कुमार राणा प्रथम रहे l वहीं बालिका वर्ग में सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में सुहाना प्रथम वार्ड 100 मीटर दौड़ में अस्मिन प्रथम रहे तथा जूनियर वर्ग के 100 मीटर में गायत्री प्रथम व 800 मीटर दौड़ में नैना देवी प्रथम रही l फुटबॉल बालिका वर्ग में नौबस्ता की टीम विजेता रही l वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में पटना खरगौरा की बालिका टीम विजेता व अमवा की टीम उपविजेता रही l कार्यक्रम का समापन पर खंड विकास अधिकारी हरिहरपुर रानी व वर्तमान जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रावस्ती द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया l इस मौके पर श्री रवि कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गिलौला तथा श्री अतुल कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जमुनहा तथा शिवशरण यादव ,राकेश तिवारी, अरविंद राणा ,माधवराव, बुद्धि सागर आदि मौजूद रहे ।