एनजीटी के सदस्य/न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

87

सॉलिड वेस्ट का शत-प्रतिशत किया जाए डिस्पोजल सदस्य

श्रावस्ती। माननीय सदस्य, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी)-प्रधान पीठ, नई दिल्ली/न्यायाधीश (माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश/भारत सरकार के सचिव) डॉ0 अफ़रोज़ अहमद जी एकदिवसीय भ्रमण हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् सदस्य जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’जिला पर्यावरण एवं जिला वृक्षारोपण समिति’’ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 सदस्य द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट के डोर टू डोर कलेक्शन की वर्तमान स्थ्तिि की समीक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओ के प्रयोग निषिद्व किये जाने तथा दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पर विचार विमर्श एवं एम0आर0एफ सेंटर के कार्य प्रगति के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।बैठक में सदस्य ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का दायित्व है, इसलिए अधिक से अधिक वृक्षों को जनपदवासी लगायें तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने कहा कि फसल अवशेष प्रबन्धन से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों को अपना फसल अवशेष बेचने से अतिरिक्त आय भी होगी। माननीय सदस्य द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सॉलिड वेस्ट का डिस्पोजल शत-प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में डोर टू डोर कलेक्शन किया जाए। उन्होंने मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर विशेष जोर दिया और कहा कि मेडिकल वेस्ट जमीन में ना दबाया जाए तथा नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाए, जिससे नगर की सुंदरता एवं वायु की गुणवत्ता सुधरेगी। बैठक के दौरान सदस्य/न्यायाधीश द्वारा दोनों नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ठोस अपशिष्ठ के स्त्रोत स्थान पर उसे प्रथक्करण किया जाए। जनपद में सीवर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट की स्थापना के साथ-साथ ठोस अपशिष्ठ की व्यवस्था की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सूखा कचरा, एवं गीला कचरा के उपचार/डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्लास्टिक अपशिष्ट के डोर टू डोर कलेक्शन की स्थिति, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग निषिद्ध किय जाने तथा दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही एवं एम0आर0एफ0 सेंटर के कार्य प्रगति पर चर्चा की गई।उन्होने निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय और प्रत्येक माह अस्पतालों का निरीक्षण कर बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी को रिर्पोट भी प्रेषित की जाए। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जैविक तथा प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया जाए। कम से कम पेस्टीसाइड के प्रयोग के लिए किसानों को जागरूक किया जाय। उन्होने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि जनपद में ई-वेस्ट के एकत्रीकरण तथा निस्तारण की व्यवस्था की जाए, गैर कानूनी ई-वेस्ट के रिसाईकिलिंग के रोकथाम की जाए। यातायात के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा जनपद में प्रदूषणकारी वाहनों के रोकथाम एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इसके अलावा जनपद में कुुछ स्थानों का चयन कर वहां हर्बल गार्डन बनानें पर विचार विमर्श किया गया।इसके अतिरिक्त वर्षाकाल-2024 में कराये गये वृक्षारोपण स्थल के जियो टैगिंग की समीक्षा, वर्षाकाल-2024 में कराये गये वृक्षारोपण जीवितता सुनिश्चित करने हेतु ”पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जन आन्दोलन“ के तहत पौधों की सुरक्षा व्यवस्था, वर्षाकाल-2024 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण जीवितता सुनिश्चित करने हेतु ”पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जन आन्दोलन“ के तहत पौधों की सुरक्षा व्यवस्था, वृक्षारोपण स्थलवार नोडल नियुक्त करना, गणना पंजिका नियुक्त करना, गणना पंजिका बनाना, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को गणना के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सदस्य/न्यायाधीश को अवगत कराया कि ठोस अपशिष्ट स्त्रोत के स्थान पर प्रथक्ककरण करने हेतु जनपद की दोनों नगर निकायों में सूखा और गीला कचरा, टाईसाईकिल और मिनी टीपर के माध्यम से प्रतिदिन एकत्र किया जा रहा है। वर्तमान में दोनों नगर निकायों में जनित वेस्ट के ट्रांसफर हेतु ट्राईसाईकिल, मिनी टीपर, ट्रैक्टर ट्राली आदि संसाधन उपलब्ध है, जिनके माध्यम से जनित कूड़े को एम0आर0एफ0 सेंटर/प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेंटर का संचालन कर सूखे कचरे तथा वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट के माध्यम से गीले कचरे का उपचार/डिस्पोजल किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग को निषिद्ध किये जाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मा0 सदस्य को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा पर्यावरण के बचाव हेतु जो भी निर्देश दिये गये है, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, उपनिदेशक कृषि सुरेन्द्र चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमा

र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।