थाना सोनवा क्षेत्र अंतर्गत झोपड़ी में आगजनी की घटना कारित करने वाले 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

102

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री योगेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा *मु0अ0सं0 215/2024 धारा 326(छ), 351(3) BNS* से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्तगण को रामगढ़ी दा0 नेवरिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. चिम्मनलाल उर्फ विजय कुमार पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम मदरहवा थाना कोतवाली भिनगा
2.गजाधर पुत्र छेदी
3. दिनेश पुत्र गजाधर निवासीगण ग्राम तरवाताल दाखिला इमलिया नारायन थाना सोनवा समस्त हाल पता निवासी गण ग्राम रामगढ़ी दाखिला नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
4. रामगोपाल पुत्र ज्ञानी प्रसाद
5. फूलदास उर्फ फूलचन्द पुत्र राम आधार निवासी गण ग्राम रामगढ़ी दाखिला नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
रामगढ़ी दा0 नेवरिया थाना सोनवा श्रावस्ती।
गिरफ्तारी टीम
1.थाना प्रभारी श्री योगेश कुमार सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2.उ0नि0 श्री रामसजीवन निषाद थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3.उ0नि0 श्री गिरिजा शंकर यादव थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
4. हे0का0 रवीन्द्र कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
5.हे0का0 राजीव कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
6.का0 मिथुन सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
7.का0 प्रवीण कुमार पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती