बस्ती: एक्सीडेंटल कार में मिलीं विदेशी शराब की बोतलें: कार छोड़कर फरार हुआ चालक, दिल्ली और बिहार की नंबर प्लेट मिलीं

54

जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। कार में विदेशी शराब की बोतलें भरी हुई थीं, जिसके बाद कार में सवार लोग भी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कार सहित शराब की बोतलों के जब्त कर दिया। गाड़ी किसकी है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।


घटना फुटहिया चौकी के पास की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से तस्करी कर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। कार जैसे ही खुटहन गांव के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पकड़े जाने के डर से कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। कार के भीतर से तीन नंबर प्लेट दो दिल्ली और एक बिहार का मिला। इसके अलावा रॉयल ग्रीन बांड के अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी मिलीं।

ऑनर ने ओएलएक्स पर बेची थी गाड़ी कार में शराब है इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो कुछ ग्रामीणों ने शराब की बोतलों पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस कार सवारों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है, गाड़ी पर मौजूद नंबर प्लेट से ऑनर के नंबर फोन करने पर उन्हें पता चला कि गाड़ी को ऑनर से ओलेएक्स पर बेच दी है। एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि गाड़ी सहित शराब की बोतलों को कब्जे में ले लिया गया है, मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।