सिद्धार्थनगर: इटवा में दबंगों ने जमीन पर किया जबरन कब्जा,पीड़ित ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार लगाई

2327

सिद्धार्थ नगर जिले के ग्राम मुड़िला चंदन राय चंदन गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है चकबंदी होकर कई साल हो गए हैं लेकिन अभी तक किसान की जमीन 19 ईयर पर अभी तक उसको कब्जा नहीं मिला किसान ने मजबूर होकर धारा 124 किया तहसील में जाकर उसके बाद इटवा के एसडीएम कार्यालय पर सालों से दौड़ा रहे हैं लेकिन अभी तक उसकी जमीन नहीं मिल पाई है लेखपाल ने अपनी फील्ड बुक बनाकर दे दिया है लेकिन एसडीएम द्वारा किस को गुमराह करके फील्ड बुक को खारिज किया गया क्या भरोसा कैसे करें प्रशासन पर कोई ऐसे ऐसे अधिकारी आ जाते हैं जो किसानों को चक्कर कटा के तहसील का मजबूर करके उनको थका देते हैं किसान मजबूर होकर घर बैठ जाता है लेकिन अधिकारी लोग को यह नहीं पता की किसान ऊपर तक भी जा सकता है क्योंकि ऊपर अधिकारी के पास जाने से किसान की परेशानी दूर हो जाती है माननीय डीएम साहब से अनुरोध है की हमारी सहायता करें हमारी जमीन मुझे मिले…

उपजिलाधिकारी इटवा व राजस्व विभाग की अपेक्षा व उदासीनता के चलते जमीन सम्बन्धी विवाद उग्र रूप धारण करते जा रहे है। कई जगह तो खूनी संघर्ष की घटनायें भी प्रकाश में आयी। दबंग बेखौफ होकर ताकत के बल पर अपनी कारगुजारियो को अंजाम दे रहे है, जबकि कार्यवाही को लेकर पीड़ित दर-दर की ठोंकरे खाते फिर रहे है.. थाना त्रिलोकपुर अन्तर्गत ग्राम मुड़िला चंदन राय निवासी लाल मोहन पुत्र राजाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खेती व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी नंबर की जमीन पर गाँव के ही कुछ लोगों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। इस पर उसने उप जिलाधिकारी इटवा के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी, इसके बाद भी विपक्षियों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। इसकी जानकारी होने पर जब उसने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने न केवल उससे गालीगलौज कर अभद्रता की, बल्कि जान से मारने को भी धमकाया। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी है।

मामला प्रकाशित होने पर असामाजिक तत्वों से मिलकर उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। दबंगों ने शिकायत वापस ना लेने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने कार्यवाही की गुहार लगायी।

प्रार्थी :- लाल मोहन पुत्र राजाराम ग्राम-मुडिला चन्दनराय, पोस्ट-गोविन्दपुर थाना-त्रिलोकपुर तहसील-इटवा जनपद-सिद्धार्थनगर 

मो०न०- 9565206676.. लाल मोहन

लाल मोहन शर्मा ने उपजिलाधिकारी इटवा को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि एक दबंग जबरन उसकी जमीन पर कब्जा किये हुए है। इस मामले की कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। बीते दिनों चेकबंदी विभाग इटवा के आदेश पर उसने अपनी जमीन की नाप कराकर मुण्डी गाड़ दी थी। दबंगों ने शिकायत वापस ना लेने पर विपक्षी जान से मारने को धमका रहे है। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी है। ये घटनायें बताती है कि इन दिनो जनपद में जमीन सम्बन्धी विवादों की बाढ़ सी आ गयी है। बेखौफ दबंग जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे है।

उपजिलाधिकारी इटवा व राजस्व विभाग की अपेक्षा व उदासीनता के चलते जमीन सम्बन्धी विवाद उग्र रूप धारण करते जा रहे है। कई जगह तो खूनी संघर्ष की घटनायें भी प्रकाश में आयी। दबंग बेखौफ होकर ताकत के बल पर अपनी कारगुजारियो को अंजाम दे रहे है, जबकि कार्यवाही को लेकर पीड़ित दर-दर की ठोंकरे खाते फिर रहे है.. थाना त्रिलोकपुर अन्तर्गत ग्राम मुड़िला चंदन राय निवासी लाल मोहन पुत्र राजाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खेती व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी नंबर की जमीन पर गाँव के ही कुछ लोगों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। इस पर उसने उप जिलाधिकारी इटवा के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी, इसके बाद भी विपक्षियों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। इसकी जानकारी होने पर जब उसने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने न केवल उससे गालीगलौज कर अभद्रता की, बल्कि जान से मारने को भी धमकाया। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी है।

मामला प्रकाशित होने पर असामाजिक तत्वों से मिलकर उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। दबंगों ने शिकायत वापस ना लेने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने कार्यवाही की गुहार लगायी।

लाल मोहन शर्मा ने उपजिलाधिकारी इटवा को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि एक दबंग जबरन उसकी जमीन पर कब्जा किये हुए है। इस मामले की कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। बीते दिनों चेकबंदी विभाग इटवा के आदेश पर उसने अपनी जमीन की नाप कराकर मुण्डी गाड़ दी थी। दबंगों ने शिकायत वापस ना लेने पर विपक्षी जान से मारने को धमका रहे है। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी है। ये घटनायें बताती है कि इन दिनो जनपद में जमीन सम्बन्धी विवादों की बाढ़ सी आ गयी है। बेखौफ दबंग जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे है।

पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है और स्थानीय पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि उसकी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा होने से रोका जाए और उसकी जान-माल की सुरक्षा की जाए। अब यह देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।