मुंबई के घाटकोपर इलाके में टेम्पो चालक को आया मिर्गी का दौरा! लोगों को कुचला, एक महिला की मौत

44

Ghatkopar Road Accident: टेम्पो चालक को मिर्गी का दौरा आया था जिससे उसका नियंत्रण खो गया. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम के चिराग नगर में एक तेज रफ़्तार टेम्पो ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. चार अन्य घायल भी हुए हैं. मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. टेम्पो चालक उत्तम बबन खरात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और टेम्पो जब्त कर लिया गया है.

ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा- सूत्र

इस बीच मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया कि ड्राइवर को अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ा जिसके चलते यह घटना हुई. पुलिस ने फिलहाल उसके दावों को वेरिफाई किया जा रहा है. पुलिस उसकी जांच डॉक्टरों से भी कराएगी.

भीड़भाड़ वाली जगह में जा घुसी टेम्पो

हादसा में टेम्पो घाटकोपर के चिराग नगर इलाके में स्थित मार्किट में चली गई जहां कई लोग शॉपिंग कर रहे थे. यह घटना चिराग नगर इलाके में शाम के समय हुई जब वहां भीड़भाड़ होती है.

हादसों से भरा साल का आखिरी महीना

मुंबई के लिए साल का आखिरी महीना हादसों से भरा रहा है. 9 दिसंबर को कुर्ला इलाके में एक बेस्ट की बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें कुल नौ लोगों की मौत हो. हादसे के 10 दिन बाद 19 दिसंबर को 22 साल के मेहताब शेख जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था, उनकी जान चली गई.

18 दिसंबर को मुंबई में हुआ था नाव हादसा

18 दिसंबर को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के तट पर एक दर्दनाक नाव दुर्घटना में 15 लोगों की जान चली गई. गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही नीलकमल नामक पैसेंजर बोट की टक्कर एक नौसेना की स्पीड बोट से हो गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ. इस नाव पर सौ से ज्यादा यात्री सवार थे.

मुंबई के घाटकोपर के चिराग नगर इलाके में टेंपो चालक ने नियंत्रण खोकर बाजार में भीड़ पर टेंपो चढ़ा दिया. घटना में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने चालक उत्तम बबन खरात को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने की बात सामने आई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेंपो चालक ने अपने टेंपो की गति पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण टेंपो घाटकोपर के चिराग नगर इलाके में स्थित बाजार में जा घुसा. जहां कई लोग खरीदारी कर रहे थे. यह घटना शाम को चिराग नगर इलाके में हुई, जब वहां भीड़ थी. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को हिरासत में लिया गया है.

चालक को अचानक पड़ा मिर्गी का दौरा

पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग लोग घायल हो गए हैं. घायलों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है. घायलों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर टेंपो दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके कारण यह घटना हुई.

फिलहाल पुलिस ने चालक उत्तम बबन खरात को स्थानीय लोगों की मदद से हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस उसकी डॉक्टरों से जांच भी कराएगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.