Video: मेरठ में थूक लगाकर बनाई जा रही थी रोटी, दो गिरफ्तार

131

Meerut Viral Video: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की सख्त कार्रवाई के बावजूद उत्तर प्रदेश में खाद्य और पेय पदार्थों में गंदगी मिलाने और थूकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताजा मामला मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा स्थित पहलवान होटल (ढाबा) से सामने आया है, जहां तंदूर रोटी बनाने के दौरान एक कारीगर द्वारा रोटियों पर थूकने की घटना ने हंगामा मचा दिया। इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में दिख रही गंदगी
वीडियो में एक शख्स तंदूर में रोटी सेंकते वक्त उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि दूसरे कारीगर के साथ मिलकर वह तंदूर पर रोटियां बना रहा था। घटना के बाद वीडियो बनाने वाले युवकों ने होटल संचालक से इस पर आपत्ति जताई और विरोध किया, जिसके बाद होटल संचालक वहां से फरार हो गया। इसके बाद, युवकों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिस पर लोगों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई।

पुलिस ने की कार्रवाई, दो कारीगर हिरासत में
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और ढाबे के दो कारीगरों को हिरासत में ले लिया। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में रोटी बनाने वाले कारीगर की पहचान राजा के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है। उसके साथ काम कर रहे दूसरे शख्स का नाम जमशेद है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: मेरठ: मुस्लिम युवकों ने थूककर कांवड़ को किया खंडित, हाईवे पर जाम लगाकर कांवड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

वहीं बताया जा रहा है कि जिस होटल पर यह गंदगी की घटना हुई, वह मुस्लिम बाहुल इलाके में स्थित है और यहां हर दिन सैकड़ों लोग भोजन करने आते हैं। पुलिस की कार्रवाई से अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की घटनाओं से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है, और पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है कि इस तरह की गंदगी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read: कन्नौज: ‘थूक से मसाज’ करने वाले युसूफ खान के सैलून पर चला बुलडोजर, वीडियो वायरल होने बाद बड़ी कार्रवाई

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले भी फूड आइटम्स में गंदगी मिलाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले एक फल विक्रेता पर आरोप लगा था कि वह अपने फलों पर मूत्र छिड़कता था। इसके अलावा, अन्य स्थानों से भी तंदूर रोटी बनाने के दौरान गंदगी की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ा है।