बस्ती में तालाब में मिला युवती का शव: घर वाले करते रहे तलाश, गांव वालों ने जताई हत्या की आशंका

157

पुलिस ने पहुंचकर जांच की।

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार की भोर घर से बाहर निकली युवती की तालाब में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।


घटना उक्त थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव की है। अनीता (29) पुत्री ओम प्रकाश रावत भोर में शौच के लिए घर से तालाब की तरफ गई थी। देर तक नहीं लौटी, काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुबह कुछ लोगों ने बताया कि तुम्हारी बेटी का शव तालाब में उतरा रहा है। मौके पर जाकर देखा गया तो वह अनीता का ही शव था। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई।


पुलिस मामले की जांच में जुटी परिजनों का यह कहना कि अनीता शौच के लिए गई थी, तालाब में डूब गई। यह बात ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना को लेकर एसओ सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, परिजनों से पूछताछ की गई है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।