सीएम आवास में भी शिवलिंग…खुदाई कराएं, योगी को ये क्या बोले गए अखिलेश

681

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश लगातार मंदिर मस्जिद विवाद पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश मंदिर-मस्जिद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख ने संभल मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार पर निशाना साधा। खुदाई के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां रहते हैं, वहां मुख्यमंत्री आवास के नीचे एक शिवलिंग है। उन्होंने मांग की है कि इसकी भी खुदाई होनी चाहिए।

भाईचारे को खोद रही सरकार

इसी महीने उन्होंने संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर कहा था कि संभल भाईचारे के साथ रहने के लिए जाना जाता है। वहां के भाईचारे पर गोली चलाई गई है। यह खुदाई हमारे देश के सौहार्द और भाईचारे को खोदकर निकाल देगी। इसके अलावा पीसी में अखिलेश ने कहा कि यह सरकार पूरा खजाना खाली कर देगी। सरकार को उद्योग लगाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत थी, उसे खरीदने के लिए पिछले तीन सालों में बजट में कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

कुंभ मेले पर क्या बोले अखिलेश यादव

हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कुंभ मेले में हो रही अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए तो वह इस पूरी अव्यवस्था को उजागर कर देंगे। अखिलेश ने सीएम योगी द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को कुंभ मेले में आमंत्रित किए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कुंभ में किसी को बुलाया नहीं जाता, लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं। इस सरकार का तरीका अलग है।