महाकुंभ 2025: इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बॉर्डर डोमिनेशन और समन्वय बैठकें जारी

68

श्रावस्ती। गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत एवं अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर डोमिनेशन, सघन जांच और समन्वय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना सिरसिया प्र0नि0 राज कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा एसएसबी कैंप रनियापुर नाका का दौरा किया गया व बीओपी इंचार्ज उ0नि0 श्री राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को साझा किया गया।महाकुंभ 2025 के दौरान सीमा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एसएसबी के जवान, नेपाल के एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की गई। साथ ही नो मैंस लैंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया।सीमा के उस पार नेपाल राष्ट्र के गांव और व्यक्तियों से संबंधित जानकारी जुटाई गई एसएसबी कैंप रनियापुर में 62वीं बटालियन एसएसबी, बलरामपुर कंपनी और नेपाली पुलिस के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने अपने संपर्क सूत्र साझा किए और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जानकारी साझा करने का निर्णय लिया।रनियापुर नाका से गुजरने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और पेट्रोलिंग जारी है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।