Year Ender 2024: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी योगी सरकार, 33 खूंखार बदमाश एनकाउंटर में हुए ढेर

109

Year Ender 2024: साल 2025 लगने में कुछ ही समय बचा है, वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में साल 2024 अपराधियों के लिए काफी महंगा रहा। यूपी पुलिस ने ऑपरेशन माफिया के तहत की जाने वाली अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखी और प्रदेश भर में 33 खूंखार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये एनकाउंटर यूपी सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किए गए, जो साल के अंत तक प्रभावी रही।

2024 की शुरुआत में, जब लोग नए साल की तैयारियों में व्यस्त थे, यूपी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। वर्ष का पहला एनकाउंटर 4 जनवरी को सुल्तानपुर में हुआ, जिसमें गोरखपुर का एक लाख रुपये का इनामी माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय मारा गया।




जनवरी में एक लाख का ईनामी हुआ था ढेर

विनोद उपाध्याय पर गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, लखनऊ समेत कई जिलों में दर्जनों हत्या का आरोप था। उसके खिलाफ 35 आपराधिक मामले दर्ज थे। यह एनकाउंटर यूपी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई की शुरुआत थी, जिसके बाद एक के बाद एक 33 खूंखार अपराधियों को ढेर कर दिया गया।

DGP बोले-जीरो टॉलरेंस की नीति से हो रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस दौरान कहा कि राज्य में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे जितनी भी बड़ी साजिश करें, अगर वे पुलिस पर फायरिंग करेंगे तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा, “हम संगठित अपराधियों को जड़ से उखाड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जो अपराधी जेल में बंद हैं, उनके खिलाफ भी कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जा रही है ताकि उन्हें सजा मिल सके।”

पुलिस की कड़ी कार्रवाई का असर
यूपी पुलिस की लगातार और कड़ी कार्रवाई के परिणामस्वरूप अपराधियों में खौफ बढ़ा है, और पुलिस का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने यह साफ संदेश दिया है कि अपराधी चाहे जहां भी हों, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में हुई इन एनकाउंटरों से यह भी साबित हुआ कि यूपी सरकार की अपराध पर नियंत्रण की नीति पूरी तरह से प्रभावी है और इसे लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।