बस्ती: कल से शुरू होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे, घर-घर जाकर सचिव करेंगे सर्वे कार्य

689

बस्ती। नए वर्ष में पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए एक जनवरी से घर-घर जाकर सचिव पात्र व अपात्र व्यक्तियों का सर्वे करेंगे। उसके बाद पात्रों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 153 आवास का लक्ष्य निर्धारित था। इसमें सबसे अधिक गौर और रामनगर ब्लॉक को 32-32 आवास आवंटित किए गए हैं। नए वर्ष में नए सिरे से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों के चयन के लिए एक जनवरी से ब्लॉक कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे। जिन कर्मचारियों को सर्वे कार्य में लगाया गया है, उन्हें लॉगिन पासवर्ड आवंटित हो चुका है।



सर्वे के समय जो व्यक्ति पात्र श्रेणी में पाया जाएगा, उनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया जाएगा। चयन सूची में यदि अपात्र व्यक्तियों का चयन हुआ तो उसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत में लगाए गए कर्मचारी से जवाब तलब कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का चयन कराने के लिए एक जनवरी से सचिव घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। उसके बाद पात्रों का आवास योजना के लिए चयन किया जाएगा।