बरेली: सिपाही ने युवती को नशा देकर बनाया संबंध, खींची अश्लील फोटो-वीडियो, पांच साल तक शोषण करने का आरोप

145

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले की निवासी युवती ने पीएसी 24 बटालियन मुरादाबाद में तैनात सिपाही विपिन (Constable Vipin) के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि सिपाही विपिन ने पांच साल तक उसे अपनी पत्नी की तरह साथ रखा। इस दौरान जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो सिपाही ने उसे मारपीट कर भगा दिया।

यहां भी पढ़े इजरायल-अमेरिका समेत कई देशों में कोविड के नए वेरिएंट से हड़कंप, वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी बना रहा शिकार!

 नशा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

जिले के बारादरी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने कैंट थाना प्रभारी को बताया कि शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। पति से अनबन के बाद वह अलग रहकर दूसरों के घर में घरेलू काम करती थी। इस बीच सिरौली थाने के गिरधरपुर का निवासी विपिन वर्ष 2019 में उसके संपर्क में आया। वह 24 बटालियन पीएसी मुरादाबाद में सिपाही है। विपिन उसे घुमाने ले गया और फिर नशा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

Also Read:यूपी में सड़कों पर अब नजर नहीं आएंगे निराश्रित गोवंश, CM योगी ने जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश 

अश्लील वीडियो फोटो-खींचने का आरोप

पीड़ित युवती ने कैंट थाना प्रभारी को बताया कि सिपाही विपिन ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी क्लिक कर लिए। इसके बाद वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा। यही नहीं, उसने शादी का झांसा देकर युवती को पत्नी की तरह कैंट थाना क्षेत्र में अपने साथ रखा।

शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी

इस दौरान जुलाई में जब युवती ने सिपाही पर शादी का दबाव नाया तो उसने इंकार कर दिया। युवती ने विरोध किया तो पिटाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं, कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवती का मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। साथ ही पीएसी मुरादाबाद के अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यहां पढ़ें चंद्रमा को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, शिवशक्ति पॉइंट को राजधानी बनाएं; स्वामी चक्रपाणी की अजीबो-गरीब मांग, Video