पीला बोरा लेकर डीएम ऑफिस में घुसा युवक, चेक करते ही चौंक गए सिपाही, कलेक्टर बोलीं- अभी के अभी इनका…

एमपी के ग्वालियर में डीएम ऑफिस में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां एक युवक पीले रंग का बोरा लेकर आ गया. उसे देखते ही सिपाहियों ने रोककर तलाशी ली. बोरा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. विस्तार से जानें पूरी खबर...

218

डीएम ऑफिस में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां एक युवक पीले रंग का बोरा लेकर आ गया. उसे देखते ही सिपाहियों ने रोककर तलाशी ली. बोरा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. विस्तार से जानें पूरी खबर…

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में गजब हो गया. बुधवार को हाथ में भारी भरकम पीला बोरा लेकर एक युवक डीएम ऑफिस में घुस गया. उसे देखकर बाहर खड़े सिपाहियों ने बोरा चेक करने के लिए रोक लिया. जैसे ही उसका बोरा चेक किया, तो सिपाही चौंक गए. उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और कलेक्टर मैडम के कैबिन की तरफ बढ़ने लगा. हंगामा बढ़ता देख डीएम ने भी उसकी बात सुनने के लिए बुलाया. शिकायत सुनते ही कलेक्टर बोलीं कि अभी के अभी इनका नाम योजना की लिस्ट में जोड़ दिया जाए. यह सुनकर युवक की बांछें खिल गईं.




ग्वालियर में एक युवक कलेक्टर के पास बोरे में भरकर शिकायत लेकर पहुंचा. ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मोहना निवासी जितेंद्र गोस्वामी पीले रंग का प्लास्टिक का बोरा लेकर पहुंचा. जितेंद्र पर नजर पड़ते ही सुरक्षा कर्मी ने उसके बोरो को खोल कर देखा तो वो भी हैरान रह गए. बोरे में शिकायती आवेदनों का ढ़ेर था. जितेंद्र कई दफ्तरों में दिए आवेदनों की प्रतियां लेकर पहुंचा था. उसका कहना है कि कई आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. परेशान होकर शिकायतों को बोरे में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस नजारे को देखा तो उन्होंने जितेंद्र की परेशानी को सुना. जितेंद्र ने कलेक्टर को एक बार फिर नया आवेदन दिया. जितेंद्र के मुताबिक वो मोहना का रहने वाला है. उसकी पत्नी थायरॉइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है. मजदूरी कर वह घर का गुजारा करता है. लेकिन, साल 2018 से वह लगातार खुद के आशियाने के लिए PM आवास योजना के लिए आवेदन दे रहा है. जिस पर कोई सुनवाई नही हो रही. जबकि वह नियमो के तहत पात्रताधारी है.

पात्र होने के बावजूद वह लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने तत्काल अधीनस्थ कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेकर तत्काल उसका नाम योजना में जुड़वाया. जिसके बाद जितेंद्र के चेहरे पर मुस्कान आ गई. जितेंद्र ने ग्वालियर कलेक्टर के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लिए छोटे मामा कहते हुए धन्यवाद दिया. जितेंद्र का कहना है कि उसे अब पूरी उम्मीद है कि नया साल उसके नए आशियाने के साथ होगा.